No posts with label मलौली मे काश्तकारों को समझा- बुझा कर एसडीएम त्रिभुवन प्रसाद ने माइनर का कार्य करवाया प्रारंभ बांसी।तहसील अंतर्गत बाजारडीह माइनर 20 वर्षों से अधिक समय से मात्र 100 मीटर माइनर ग्राम मलौली मे नहीं खुद पा रहा थी, जिसे मौके पर पक्षों को संतुष्ट कर रिपोर्ट बनाकर संतुष्ट कर माइनर के निर्माण का कार्य प्रारंभ एसडीएम त्रिभुवन प्रसाद ने शुर करा दिया। यह माइनर बाजारडीह से जगदेई गांव तक 4.4 किलोमीटर है। इस माइनर के नहीं खुदने से 20 से अधिक ग्राम के किसान सिंचाई की समस्या का सामना कर रहे थे।अब उनको सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा।मौके पर गौरव सहायक अभियंता सरयू नहर खंड बांसी ,थानाध्यक्ष बांसी मोहम्मद अजीज कानूनगो उपस्थित थे। किसान शब्बीर आलम ,जुनेद आलम आदि जो 20 वर्ष से माइनर का निर्माण का रोके हुए थे संतुष्ट होकर के निर्माण कार्य खुद प्रारंभ कराने में सहयोग दिया।. Show all posts
No posts with label मलौली मे काश्तकारों को समझा- बुझा कर एसडीएम त्रिभुवन प्रसाद ने माइनर का कार्य करवाया प्रारंभ बांसी।तहसील अंतर्गत बाजारडीह माइनर 20 वर्षों से अधिक समय से मात्र 100 मीटर माइनर ग्राम मलौली मे नहीं खुद पा रहा थी, जिसे मौके पर पक्षों को संतुष्ट कर रिपोर्ट बनाकर संतुष्ट कर माइनर के निर्माण का कार्य प्रारंभ एसडीएम त्रिभुवन प्रसाद ने शुर करा दिया। यह माइनर बाजारडीह से जगदेई गांव तक 4.4 किलोमीटर है। इस माइनर के नहीं खुदने से 20 से अधिक ग्राम के किसान सिंचाई की समस्या का सामना कर रहे थे।अब उनको सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा।मौके पर गौरव सहायक अभियंता सरयू नहर खंड बांसी ,थानाध्यक्ष बांसी मोहम्मद अजीज कानूनगो उपस्थित थे। किसान शब्बीर आलम ,जुनेद आलम आदि जो 20 वर्ष से माइनर का निर्माण का रोके हुए थे संतुष्ट होकर के निर्माण कार्य खुद प्रारंभ कराने में सहयोग दिया।. Show all posts

मण्डलायुक्त व डीआईजी बस्ती द्वारा नेपाल बार्डर बढनी व खुनुवां का किया भ्रमण

* बढ़नी एसएसबी कैम्प में अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। सरताज आलम बढ़नी/खुनुवां/सिद्धार्थनगर।       ...